Pages

Friday, July 29, 2011

उन्होंने भगवान का काम किया था । ये लोग घाटे में नहीं रहे

हनुमान ने कितनी उपासना की थी, नल-नील, जामवन्त, अर्जुन ने कितनी पूजा एवं तीर्थयात्रा की थी? यह हम नहीं कह सकते, परन्तु उन्होंने भगवान का काम किया था । ये लोग घाटे में नहीं रहे । इस समय महाकाल कुछ गलाई-ढलाई करने जा रहे हैं । अब नये व्यक्ति, नयी परम्पराएँ, नये चिंतन उभरकर आयेंगे । अगले दिनों यह सोचकर अचम्भा करेंगे कितने कम समय में इतना परिवर्तन कैसे हो गया । अगर हम समय को पहचान पाये तो आप सच्चे अर्थो में भाग्यवान बन सकते हैं ।
गुरुपूर्णिमा संदेश-१९८०

No comments:

Post a Comment