Pages

Thursday, July 28, 2011

यह अन्तर जहाँ भी रहेगा, वहाँ प्रभाव भी क्षणिक रहेगा

बुरे आदमी बुराई के सक्रिय और सजीव प्रचारक होते हैं । वे अपने आचरणों द्वारा बुराइयों की शिक्षा लोगों को देते हैं । उनकी कथनी और करनी एक होती है । जहाँ भी ऐसा सामंजस्य होगा, उसका प्रभाव अवश्य पड़ेगा । हममें से कुछ लोग धर्म प्रचार का कार्य करते हैं, पर वह सब कहने भर की बातें होती हैं । इन प्रचारकों की कथनी और करनी में अंतर रहता है । यह अन्तर जहाँ भी रहेगा, वहाँ प्रभाव भी क्षणिक रहेगा । आज आवश्यकता है सच्चे धर्म प्रचारकों की, जिनकी कथनी और करनी में अंतर न रहे । वे अपने आदर्शो  के प्रति सच्चे रहें ।
अखण्ड ज्योति-१९६२-जनवरी-पेज-१३

No comments:

Post a Comment