Pages

Wednesday, July 27, 2011

बेटे! भगवान के यहाँ ब्याज बहुत ज्यादा ब्याज मिलती है

मित्रों ! ब्याज की दर बहुत अधिक होती है । आपको मालूम नहीं है । बच्चा जिस दिन पैदा हो, उस दिन बच्चे के नाम से आप एक हजार रुपये बैंक में जमा करा दें, उनचास वर्ष में एक लाख अट्ठाईस हजार रुपये मिल जाएँगे । यह गलत नहीं है, बिल्कुल सही है । बैंक वालों ने मुझे हिसाब करके समझाया कि सात वर्ष में यह पैसा दूना हो जाता है और फिर सात वर्ष में दूना.... । इस तरह सात का चक्कर बन जाता है और ब्याज सहित एक लाख अट्ठाईस हजार रुपये हो जाते हैं । यह मैं ब्याज की बात कह रहा हूँ । मूल से ज्यादा ब्याज होती है । बेटे! भगवान के यहाँ ब्याज बहुत ज्यादा ब्याज मिलती है, शर्त यही है कि आपने जमा किया हो, तब । द्रौपदी ने भगवान के बैंक में जमा किया था और जमा करने के बाद में भगवान आए उस कपड़े का गट्ठर गरुड़ जी की पीठ पर लादकर । भगवानजी जब भागे तो गरुड़ जी धीरे चलने लगे तो उन्होंने कहा कि आप बुड्ढे हो गए हैं और आप तेजी से नहीं चल सकते हैं । हमारे भक्त को जरूरत है, इसलिए भक्त की सहायता करने हम स्वयं जाएँगे ।
अखण्ड ज्योति-२००७-जून-पेज-५१

No comments:

Post a Comment