Pages

Wednesday, August 10, 2011

गायत्री परिवार का हर व्यक्ति बड़ा है ।

गायत्री परिवार का हर व्यक्ति बड़ा है । छोटेपन का उसने मुखौटा भर पहन रखा है । उतारने भर की देर है कि उसका असली चेहरा दृष्टिगोचर होगा । हमें हमारे मार्गदर्शक ने एक पल में क्षुद्रता का लबादा झटककर महानता का परिधान पहना दिया था । इस कायाकल्प में मात्र इतना ही हुआ था कि लोभ, मोह की कीचड़ से उबरना पड़ा । जिस-तिस के परामर्शो-आग्रहों की उपेक्षा करनी पड़ी और आत्मा-परमात्मा के संयुक्त निर्णय को शिरोधार्य करने का साहस जुटाना पड़ा । इसके बाद एकाकी नहीं रहना पड़ा ।
हमारी वसीयत और विरासत-१७४

No comments:

Post a Comment