Pages

Sunday, June 26, 2011

निष्ठा

 उपासना की निष्ठा को  जीवन में  हमने उसी तरीके से घोलकर रखा है जैसे एक पतिव्रता स्त्री अपने पति के प्रति निष्ठावान रहती है और कहती है-'सपनेहु आन पुरुष जग नाही ।' आपके पूजा की चौकी पर तो कितने बैठे हुए हैं । ऐसी निष्ठा होती है कोई? एक से श्रद्धा नहीं बनेगी क्या? मित्रो! हमारे भीतर श्रद्धा है । हमने एक पल्ला पकड़ लिया है और सारे जीवन भर उसी का पल्ला पकड़े रहेंगे । हमारा प्रियतम कितना अच्छा है । उससे अधिक रूपवान, सौंदर्यवान, दयालु और संपत्तिवान और कोई हो नहीं सकता । हमारा वही सब कुछ है, वही हमारा भगवान् है ।
 - परम पूज्य गुरुदेव

No comments:

Post a Comment