Pages

Wednesday, June 15, 2011

विचारों और कार्यों का समन्वय ही संस्कार बनता है

सद्विचार तब तक मधुर कल्पना भर बने रहते हैं, जब तक उन्हें कार्य रूप में परिणित नहीं किया जाता विचारों और कार्यों का समन्वय ही संस्कार बनता है सार्मथ्य संस्कारों में ही होती है उन्हीं के सहारे व्यक्तित्व बनता है और वे ही भविष्य निर्धारण की प्रमुख भूमिका निभाते हैं संस्कार अर्थात् चिन्तन और चरित्र का अभ्यस्त ढर्रा जहाँ तक सुसंस्कारिता की उपलब्धि का सम्बन्ध है, वह सत्प्रवृत्तियों के सम्बन्ध में निःस्वार्थ भाव से निरत हुए बिना और किसी प्रकार सम्भव ही नहीं हो सकती
(अखण्ड ज्योति-आत्मोत्कर्ष का अल्ाभ्य अवसर १९८०, अप्रैल  ५५

No comments:

Post a Comment