Pages

Saturday, July 16, 2011

कृपणता आप पर हावी हो गई है

संत और ऋषि आप पर दया करके, करुणा करके आपको सहायता कर सकते हैं, लेकिन आपको बच्चे समझते रहेंगे । जब तक आप माँगते रहेंगे, आपकी हैसियत बच्चों जैसी बनी रहेगी । भगवान से, गायत्री माता से ऊँची चीजें, कीमती चीजें पाने के लिए आपको जो काम करना है वह है कि आप एक चीज को छोड़ जाइए । कालमार्क्स  कहते थे कि मजदूरों! तुम हमारी कंपनी में साम्यवाद में भर्ती हो जाओ । इसमें तुम्हारा बस एक ही नुकसान होगा कि तुम गरीबी खो बैठोगे । इसके अलावा फायदे ही फायदे हैं और मैं कहता हूँ कि एक चीज छोड़नी पड़ेगी आपको बाकी सब नफा ही नफा है । क्या छोड़नी पडे़गी? कृपणता । कृपणता आप पर हावी हो गई है । न पैसे की कमी है, न रोटी की कमी है । कृपणता को छोड़कर थोड़ा दिल बड़ा कीजिए, यह आज के समय की आवश्यकता है ।
गुरुवर की धरोहर-१/१४४

No comments:

Post a Comment