''पीला कपड़ा आप उतारना मत । यह हमारी शान है, हमारी इज्जत है । यह हमारी हर तरह की साधु और ब्राह्मण की परम्परा की निशानी है, कुल की निशानी है । पीले कपड़े पहनकर जहाँ भी जायेंगे लोगों को मालुम पडे़गा कि ये मिशन के आदमी हैं, जो संतों की परम्परा को जिन्दा रखने के लिए कमर बाँधकर खडे़ हो गये । जो ब्राह्मण की परम्परा को जिन्दा रखने के लिए कमर कसकर खड़े हो गये हैं । ऋषियों की निष्ठा को ऊँचा उठाने के लिए आप पीला कपड़ा जरूर पहनना ।''
- परम पूज्य गुरुदेव
(कुंभ पर्व पर संदेश-८-४-१९७४)
(कुंभ पर्व पर संदेश-८-४-१९७४)
No comments:
Post a Comment