Pages

Friday, June 17, 2011

गलती करना बुरा नहीं है; बल्कि गलती को न सुधारना बुरा है

गलती करना बुरा नहीं है; बल्कि गलती को सुधारना बुरा है संसार के महान् पुरुषों ने अनेक प्रकार की गलतियाँ की हैं रावण जैसा विद्वान् अपने दुष्कृत्यों से राक्षस जैसा बन गया वाल्मीकि डकैत रहे हैं सुर, तुलसी, कबीर, मीरा, रसखान आदि सांसारिक जीवन में गलती करते रहे थे, लेकिन इन्होंने गलती को सुधारा और आगे बढ़कर महापुरुष बने स्मरण रखिए कि एक गलती को सुधारकर आप किसी किसी क्षेत्र में आगे बढ़ जाते हैं
(अखण्ड ज्योति-गलती को कैसे सुधारा जाय १९५१, नवम्बर १४)

No comments:

Post a Comment