Pages

Saturday, June 4, 2011

प्रार्थना कभी निष्फल नहीं जाती

      ईश्वर के राज्य में जो माँगेगा, उसे दिया जाएगा और जो खटखटायेगा उसके लिए खटखटाया जाएगा यह नियम या सिद्धान्त बहुत ही सरल प्रतीत होता है माँगने मात्र से मिल जाने का सिद्धान्त सच भी है अर्थात् जो भी आकांक्षा की जाती है, वह तत्काल पूरी होती है लेकिन वास्तविक जीवन में इसका उल्टा प्रतीत होता है लोगों की हजार आकांक्षाएँ रहती है और उनमें से अधिकांश अधूरी रह जाती है यह देखते हुए सहज ही लगने लगता है कि यह सिद्धान्त गलत है; किन्तु हजारों बार ऋषियों और मनीषियों ने कहा है कि प्रार्थना कभी निष्फल नहीं जाती वह अवश्य पूर्ण होती है
(अखण्ड ज्योति-१९७९, नवं० १४)

No comments:

Post a Comment