Pages

Wednesday, July 13, 2011

बेटा! जब तुम सोते हो, मेरा या गायत्री माता का ध्यान करते हो तब मैं तुम्हारी चेतना में प्रवेश कर तुम्हें सुधारता हूँ

 ''गुरुदेव! जब हम आपके सामने नहीं होते, कहीं दूर कार्यक्षेत्र में काम कर रहे होते हैं अथवा अपने-अपने घरों में सो रहे  होते हैं, तब भी आपको हमारा ध्यान रहता है?'' उन्होंने आँख में आँसू लाकर कहा था-''बेटा! जब तुम सोते हो, मेरा या गायत्री माता का ध्यान करते हो तब मैं तुम्हारी चेतना में प्रवेश कर तुम्हें सुधारता हूँ । तुम्हारी चेतना के कण-कण को बदलता हूँ । शरीर से न रहने पर तो यह काम और अधिक व्यापक क्षेत्र में करूँगा, क्योंकि मुझे एक करोड़ साधक तैयार करने हैं । मुझे अपने एक-एक शिष्य व जाग्रतात्मा का ध्यान है ।'' यह आश्वासन है इस दैवीसत्ता का । यदि हम साधना द्वारा उनसे जुड़े रहें, उनकी दैवीसत्ता को सूर्यमण्डल के मध्य स्थितमान ध्यान करें तो पायेंगे कि पवित्रता सतत बढ़ रही है व शक्ति की निरंतर वर्षा हो रही है । जब तक अंतिम आदमी उनसे जुड़ा मुक्त नहीं हो जाता, उनकी सत्ता सक्रिय है-युगऋषि के रूप में । कृतसंकल्प है हमें बदलने को तथा सतयुग लाने को । फिर मन में कैसा असमंजस, कैसा उहापोह?
-  वाङमय भाग-१-८.४२

No comments:

Post a Comment