आप अपने त्याग को, अपनी भावना को, केवल भावना को ही नहीं, वरन उस काम को हमेशा याद रखें, जिसके लिए आपने साहस भरा कदम उठाया था । जिन्दगी बड़ी शानदार है, इस तथ्य को आपको समझना चाहिए ।
आपको यह समझना चाहिए कि भगवान ने आपको यह जिन्दगी बहुत ही शानदार दी है तथा आप जो काम कर रहे हैं, वह बड़ा ही शानदार है । इसमें करोड़ों लोगों का भाग्य छिपा है । आप यह नहीं समझते हैं, किन्तु हम स्पष्ट रूप से देख रहे हैं । एक इतिहास बनने वाला है । आगामी दिनों गाँधी जी के आंदोलन के बाद कोई कार्यक्रम अगर इस दुनिया में है और अगर कोई उसकी चर्चा होगी, तो वह शांतिकुंज, युग निर्माण योजना का कार्यक्रम होगा । इतना बड़ा तथा महत्वपूर्ण कार्यक्रम कभी बना नहीं तथा कोई ऐसा कार्यक्रम बना भी नहीं सकता है । यह सफल होगा और बिलकुल सफल होगा, हमें पूरा विश्वास है, आपको विश्वास हो या न हो । हम जब भगवान के पास बैठते हैं, तो हमें इस बात का पूरा-पूरा विश्वास दिलाया जाता है ।
आपमें से किसी के मन में यह बात नहीं आनी चाहिए कि यह योजना सफल नहीं होगी । सफल न होने पर हम मारे-मारे फिरेंगे, यह बात भी आपको अपने मन में कभी सोचनी नहीं चाहिए । इस मिशन में आप ऐसे सफल होंगे, जो इतिहास के पन्नों में कभी नहीं आए ।
परम पूज्य गुरुदेव
(युग निर्माण योजना-फरवरी-२००७)
(युग निर्माण योजना-फरवरी-२००७)
No comments:
Post a Comment